हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 11 स्थित सेवाकेंद्र पर आईटी प्रोफेशनल्स के लिये ‘आंतरिक शक्तियों की जाग्रति से पायें सफलता’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ, एली रिसर्च के ग्लोबल आईटी के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह, रेलीगेयर हैल्थ इंश्योरेंस में आईटी हैड विशाल आंनद गुप्ता, वर्तुसा पोलारिस के एसोसिऐट डायरेक्टर विपुल वशिष्ठ, दिल्ली से आयीं आईटी विंग की संयोजक बीके रमा, फरीदावाद के सेक्टर-11सी के निदेशक बीके राधेश्याम ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बीके पूजा ने नोइंग योर सेल्फ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हम सभी इस शरीर से अलग एक चैतन्य शक्ति आत्मा है, जिसकी अनुपस्थिति में शरीर कोई भी कार्य नहीं कर सकता, साथ ही बीके नीरू ने कार्यक्षेत्र में आने वाली परिस्थितियों का सामना कैसे करें इसकी विधीयाँ बताई, वहीं अतिथियों ने अपने अनुभवों से सबको लाभान्वित किया।