यदि हम ये जानना चाहे कि इस मनुष्य जीवन क्या है? कितनी विपत्तियां है और कितनी विडम्बनायें है तो यह जानने में हमें सारी उम्र लग जायेगी लेकिन हम यदि अपने घर व समाज में रहने वाले वृद्धजनों के पास चले जाये तो वह हमें कुछ ही पलों में बता देगें कि इस जीवन में सुख का मार्ग कौन सा है और दुख का कारण क्या है? क्योंकि वृद्धजन अनुभवों की खान होते हैं उनके पास जीवन के अच्छे व बुरे दोनों के प्रकार के अनुभव होते हैं इसिलये हमें चाहिये कि हम समय प्रति समय वरिष्ठ नागरिकों के संपर्क में रहें व उनका दिल से सम्मान करें वरिष्ठ नागरिकों की ओर समाज का ध्यान खिचवाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा कई स्थानों पर कार्यकमों का आयोजन किया गया।
जिसमे पहली खबर हरियाणा के पानीपत की है जहां अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर स्टेपिंग इनटू फ्यूचर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लेबर मिनिस्टर नायाब सैनी, बीजेपी लीडर प्रमोद विज ने शिरकत की कार्यक्रम में नायाब सैनी ने कहा कि बुर्जुग एक वड़ के वृक्ष के समान हैं जिसकी छत्रछाया में पूरा परिवार आराम से रह सकता है वहीं संस्थान के वरिष्ठ संस्थान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।