यूपी के हरदुआगंज में तालानगरी औद्योगिक संघ के सदस्यों के लिए तालानगरी औद्योगिकी विकस संघ तथा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक पाठयक्रम आयेजित किया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष नेकाराम शर्मा, महामंत्री सुनीत दत्त, सेवाकेन्द्र प्रभारी कमलेश समेत कई लोग उपस्थित थे।
यूपी का हरदुआगंज और वहॉ पर तालानगरी औद्योगिक सघ के सदस्यों के लिए राजयोग ध्यान का कार्यक्रम। निश्चित ही व्यापार एवं उद्योग में सफलता का आयाम तय करेगा। बारीकी से राजयोग ध्यान को सीखना और अपने व्यवसाय में शामिल करना इसकी उपलब्धि होगी। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की बहनों ने निः स्वार्थ भाव से प्रशिक्षण देकर राजयोग और योग करने का तरीका सीखाया।
साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सभी सदस्यों ने आत्मा परमात्मा और राजयोग के बारे में प्रशिक्षण लिया तथा जीवन में इसे उतारने का संकल्प लिया।