उत्तरप्रदेश के हरदुआगंज में नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में ब्रहमाकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया इस दोरान सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चेयरमेन तिलकराज यादव ने संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में हुये अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि इस संस्थान की स्वच्छता व पवित्रता बेमिसाल है वहीं अधिशासी अधिकारी महिमा मिश्रा ने स्वच्छता अभियान में सहयोगी बनने के लिए संस्थान को आमंत्रित किया।
इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. कमलेश को उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने के लिये दो कूड़ा दान एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया वहीं बी.के. सत्यप्रकाश ने सेवाकेंद्र द्वारा की गईं सेवाओं की जानकारी दी।