पानीपत ज्ञान मानसरोवर में सरपंच पंच सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लगभग सभी अतिथियों ने लोगों को व्यसनमुक्त कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा की। इस सम्मेलन का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया जिसमें एडीसी राजीव मेहता, हरियाणा खादी एण्ड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड के चेयरमैन संजयभाटिया, सबजोन प्रभारी बीके सरला, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारतभूषण, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता शामिल रही।
मौके पर मौजूद अतिथियों ने एक ही स्वर में खुद के मनोबल और दृढ़ता की शक्ति को बढ़ाने तथा नशे को हमेशा के लिए छोड़ने की बात पर बल दिया। वहीं संस्था द्वारा समय प्रति समय इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।