श्रीमद भगवद गीता एक ऐसा शास्त्र है जिसमें, मनुष्य जब जीवन के कई पड़ावों पर आकर परिस्थितियों से मजबूर हो जाता है तो उसे गीता के श्लोकों में हर समस्या का हल मिलता है, ऑनलाइन प्रशिक्षण की इस कड़ी में अगली खबर गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेण्टर की जहां सेल्फ केयर सीरीज के तहत ‘एनलाइटनमेंट द्वारा भगवद गीता’ विषय पर ऑनलाइन सेशन आयोजित हुआ जिसे राजयोग शिक्षिका बीके विधात्री ने उद्बोधित किया।