ब्रह्मा बाबा जिनकी गहरी आध्यात्मिक समझ और साक्षात्कारों की श्रृंखला के पश्चात् उन्होंने अपने व्यवसाय को समेट कर अपना समय, शक्ति और धन संपूर्णतः इस संस्थान के निर्माण में लगा दिया ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा की अद्भुत जीवनी पर प्रकाश डालने हेतु गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेण्टर में कार्यक्रम रखा गया, जिसे रिट्रीट सेण्टर की डायरेक्टर बीके आशा ने उद्बोधित किया कार्यक्रम में आगे वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजया एवं गुरुग्राम में सेक्टर-15 की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रमा ने भी ब्रह्मा बाबा के बारे में बताते हुए सभी का मार्गदर्शन किया।