गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेन्द्र पर तनाव मुक्त रहने के लिए राजयोग मेडिटेशन सीखें विषय पर 4 दिवसीय लेडिज़ स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई महिलाओं ने विशेष रुप से सहभागिता की। इस मौके पर कई सत्रों के माध्यम से सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिल ने बताया कि किस प्रकार आध्यात्मिक एवं राजयोग जीवनशैली से तनावमुक्त बना जा सकता है, वहीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुदेश ने भी सभी को प्रेरित किया। इन सत्रों के दौरान आयोजित कई गतिविधियों में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।