Gurugram, Haryana

गुरुग्राम जहां पत्रकारों के लिए ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर पर मीडिया डायलॉग का आयोजन हुआ, जिसका विषय रहा भविष्य के परिदृश्य को बेहतर बनाने में मीडिया की भूमिका। इस मीडिया डायलॉग में दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों से कुछ मीडिया प्रोफेशनल्स में दैनिक भास्कर समूह की नागरिक न्यूज़ मैगज़ीन के मुख्य सम्पादक एवं नागरिक फाउण्डेशन के अध्यक्ष दीपक द्विवेदी, टी.वी. व प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह, फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्माता एवं निर्देशक दिव्या खोसला कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया प्रशिक्षक प्रो. प्रदीप माथुर, रायटर्स इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार तथा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य सी.के. नायक, न्यूज़ 24 चैनल के सहायक संपादक प्रभाकर मिश्रा सहित अन्य अनेक मीडियाकर्मियों ने शिरकत की। इस डायलॉग में सभी मीडियाकर्मियों ने मीडिया में बढ़ती हुई नकारात्मक एवं निराश जनक तथ्यों की मात्रा को कम करने और सकारात्मक व प्रेरणाई बातों को बढ़ावा देने की एक स्वर से मांग की। वहीं अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने आध्यात्मिक जीवन में हुए अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों के चलते पत्रकारों में मनोबल, नैतिक बल एवं आत्म बल बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं दिल्ली पाण्डव भवन की प्रभारी बीके पुष्पा ने आन्तरिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *