गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में विशेष शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, शिक्षा में मूल्यों के समावेश विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मूल्यपरक शिक्षा पर विशेष ज़ोर दिया गया। इस अवसर पर ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने शिक्षकों से स्वयं के जीवन में आध्यात्मिक जागृति लाने का आह्वान किया। वहीं राजयोग शिक्षिका बीके विद्यात्री ने भी बच्चों के लिए आत्मिक दृष्टिकोण अपनाने की बात कहीं। इस अवसर पर 200 से भी अधिक शिक्षक मौजूद थे।