गुरुग्राम के साउथ सिटी 1 में नवनिर्मित शिव वरदान भवन के तैयार होने पर किंगडम ऑफ ड्रीम्स में विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित हस्तियों समेत संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा, सहनिदेशिका बीके गीता समेत दिल्ली एन.सी.आर एवं आस पास से हज़ारों की संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित हुए।
इस खास मौके पर बीके बृजमोहन ने ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार के लिए शुभकामनाएं दी तो बीके आशा ने भवन के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए।
गुरुग्राम के प्रसिद्ध मनोरंजन और पर्यटन केन्द्र किंगडम ऑफ ड्रीम्स में यह कार्यक्रम रखा गया, जहां प्रमुख और विशिष्ट अतिथियों में के.ओ.डी की थिएटर हेड संगीता सतीजा, मायोग हॉस्पिटल की संस्थापक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपा अग्रवाल, फाउण्डिंग फादर ऑफ न्यूरो एनेस्थीसिया डॉ. हरिहर दास, एमवे ग्रुप के कंट्री हेड डॉ. ब्रिच समेत अन्य अतिथियों ने भी अपने शुभआशाएं व्यक्त की।
इस आयोजन के चलते दीप प्रज्वलन, केक कटिंग समेत प्रोफेश्नल कलाकारों द्वारा भतरनाट्यम की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर शिव वरदान भवन की केन्द्र प्रभारी बीके श्रीकला, राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी एवं बीके सोनिका की भी विशेष मौजूदगी रही।