खबर गुरुग्राम से है.. जहां रैडिसन होटल में कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी, किंगडम ऑफ टोंगा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से प्रकाशित “ओम् शान्ति मीडिया” पत्रिका के मुख्य संपादक बीके गंगाधर को मीडिया एंड कम्युनिकेशन में डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें मालदीव के केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर अब्दुल्ला रशीद के हाथों से प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर एन. सी. ई. आर. टी सेक्रेटरी मेजर हर्ष कुमार समेत गई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बीके गंगाधर पूरा श्रेय ब्रह्माकुमारीज के द्वारा दी जा रही अमूल्य शिक्षाओं को दिया, उन्होंने कहा कि शांति, प्रेम, समरसता, सद्भावना, एवं वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को यह ईश्वरीय विश्व विद्यालय निरंतर प्रयासरत है।