गुरुग्राम स्थित नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के प्रेमिसेस में ब्रह्माकुमारिज का राजयोग थॉट लैब बना हुआ है। हाल ही में यूनिवर्सिटी की नवनिर्वाचित वाईस चांसलर नुपुर प्रकाश ने राजयोग थॉट लैब का जायजा लिया साथ ही ब्रह्माकुमारिज के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली इस अवसर पर थॉट लैब की रीजनल कोर्डिनेटर एवं पालम विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदेश भी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर वाईस चांसलर नुपुर प्रकाश ने प्रेमिसेस में बने इस अनोखे लैब की दिल से सराहना करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया तो वही हाई एनर्जी रूम में सभी स्टाफ ने बैठकर राजयोग का अभ्यास भी किया।