गुरूग्राम के सोहना में अनुभूति भवन सेवाकेंद्र के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर सबका मालिक एक विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारंभ भाजपा के कृषि मोर्चा के अध्यक्ष संदीप राघव, गुरूग्राम के सेक्टर-4 सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सुदेश, निरवाना सेवाकेंद्र से बीके अंजूला, सोहना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अल्का, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. बबीता ने केक काटकर किया।