गुरूग्राम में पालम विहार के सी-2 ब्लॉक् में अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें माउंट आबू से आयी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. शीलू, दूरदर्शन के प्रसार भारती की सीनियर एडवाईजर उषा भसीन, जिला परिषद की सदस्या शकुन्तला यादव, एमजी ऐसोसिएट्स के निदेशक गौरी शंकर, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. उर्मिल, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. सुदेश, डॉ. अवधेश शर्मा, सीए विरेन्द्र, डॉ.एम.डी गुप्ता, डॉ. महिमा त्रिपाठी, डॉ.सुजाता शर्मा मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस दौरान उषा भसीन ने कहा कि मैं अभिभूत हूं यह जानकर कि अस्सी वर्ष पुरानी इस संस्था का संचालन महिलाअें ही करती हैं साथ ही बी.के. शीलू ने कहा कि सेवा करते समय हमारी बुद्धि में यह नहीं आना चाहिए कि इससे हमें क्या मिलेगा।
इस उपलक्ष्य में ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार के लिए नये हॉल का शुभारंभ रिबन काटकर व शिव-ध्वज फहराकर किया इस हॉल में 400 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ईश्वरीय ज्ञान का अध्यन व राजयोग का अभ्यास कर सकते हैं।