Government staff and officials learnt the “Art of Stress-Free Living” at Mandi in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा पी.डब्लू.डी आफिस, डी.पी.. ऑफिस, बी.डी.. ऑफिस में तनाव मुक्त जीवन एवं मेडिटेशन विषय पर कार्यशालाअें आयोजित की गई, जिसमें संस्थान के साइंसटिस्ट एवं इंजिनियरिंग विंग के कॉर्डीनेटर बीके भरत भूषण, बीके शिवानी, ने कर्मचारियों ऑफिसर्स को तनाव प्रबंधन के गुर सिखायें तथा राजयोग मेटिटेशन की जानकरी दी तथा इसका अभ्यास भी कराया।

कार्यशालाओं में कर्मचारियों ऑफिसर्स ने कहा कि आज इस तरह की कार्यशालाओं की आवश्यकता है और इनके द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रख उसका अनुसरण करने का प्रयास करेगें।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *