ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हरियाणा के कादमा सेवाकेंद्र में राजयोग द्वारा सच्ची मन की शांति विषय पर विशाल कार्यक्रम हुआ। संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से मुख्य वक्ता के तौर पर आई ज्ञान अमृत पत्रिका की सहसंपादिका बीके उर्मिला ने समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए विज्ञान की शक्ति के साथ आध्यात्म की शक्ति को जरूरी बताया….साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद धनसिंह चौधरी ने कहा कि जिस संस्था ने विदेश में भी भारतीय संस्कृति का परचम फहराया है तो जरूर इनकी मूल धारणाएं भी बहुत ही मजबूत होंगी।
झोलू कलां में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सरपंच दलवीर गांधी, बलाली शिवपाल, समाजसेवी श्याम लाल गर्ग, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वसुधा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।