यूपी में गोण्डा के पटेल नगर गीता पाठशाला में नए वर्ष का स्वागत धूम धाम से किया गया इस उपलक्ष्य में राजयोग शिक्षिका बीके शीतल ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए वर्ष मेंं बीती बातों का चिंतन करने में अपना समय नहीं गंवाना हैं। वहीं सभी बीके भाई बहनों ने केक काटिंग कर नए वर्ष में नवीनता लाने की प्रतिज्ञा की ।