उत्तरप्रदेश की बात करे तो ग्रेटर नोएडा के छपरौला और गाज़ियाबाद के वसुंधरा में अलौकिक रुप से पर्व मनाया गया। घरों की सफाई के साथ-साथ विशेष रुप से मन को स्वच्छ बनाने के लिए बीके बहनों ने सभी को प्रेरित किया।
छपरौला सेवाकेन्द्र पर प्रभारी बीके सुधा ने सभी को सच्चे अर्थों में दीपावली पर्व मनाने का संदेश दिया तो वहीं वसुंधरा में ओआरसी से आई राजयोग शिक्षिका बीके ईशू ने आत्मा की दीपक सदैव जगाए रखने की बात कही। इस दौरान जगमगाते दिओ और रोशनी के बीच दोनों ही सेवाकेन्द्रों का माहौल आलौकिक सा नज़र आया। वहीं छपरौला में बच्चों द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति का भी विशेष आयोजन रहा।