चारो ओर बढते तनावपूर्ण महौल को देखते हरियाणा के घरौंदा में खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर माउंट आबू से आए बीके ओंकार ने ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग द्वारा स्वयं को सदा खुश रखने और खुशियां बांटने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में करनाल सेक्टर-7 की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेणु, बीके संगीता समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।