आज इस महामारी की वजह से हर व्यक्ति तनाव, भय, चिंता से ग्रसित है, लोग घर से निकलने के लिए डर रहे हैं वहीं हमारे शहर की हर गलियों की सफाई में लगे हमारे पार्षद, सुपरवाइज़र व सफाईकर्मी जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपना काम बखूबी कर रहे हैं ऐसे भाई-बहनें सम्मान के पात्र हैं ये कहना था यूपी के फिरोज़ाबाद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता का जो सेवाकेंद्र पर कोरोना योद्धाओं, सफाईकर्मियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
इस दौरान बीके खुशी ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया और आगरा से आईं बीके रचना ने कहा कि भगवान सबसे बड़ा सर्जन है इसलिए जब भी घर से बाहर निकले परमात्मा का साथ लेकर चलें तो वो हमारी हर पल रक्षा करेगा इस कार्यक्रम में पार्षद हरिओम वर्मा, विजय शर्मा समेत कई अतिथि शामिल हुए।