भारतीय संस्कृति के मूलभूत गुणों को एक बार फिर उजागर कर के भारत को विश्वगुरू का ताज पहनाने एवं स्वर्णिम, स्वच्छ, स्वस्थ्य भारत की स्थापना के उद्देश से निकला अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी अभियान के यूपी फिरोजाबाद पहुँचने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका आगाज स्वागत नृत्य एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ… इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता एवं राजयोग शिक्षिका बीके पूजा ने अपनी शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम में सभी ने स्वर्णिम भारत बनाने में अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा करते हुए नारे लगाए तो वही आगे डिस्ट्रिक्ट जेल समेत पुरे शहर में विविध स्थानों पर इस बस प्रदर्शनी द्वारा कई युवाओं एवं स्थानीय लोगों को नैतिक शिक्षा एवं स्वसशाक्तिकरण के लिए प्रेरित किया गया।