उत्तरप्रदेश के फिरोज़ाबाद स्थित पारसनाथ मार्किट में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा खुशियों के बिग बाज़ार विषय के तहत त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माउंट आबू से आये माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर बीके शक्तिराज, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता, विधायक मुकेश वर्मा, एम.एल.सी दिलीप यादव, ट्रोमा सेन्टर के डायरेक्टर पी.के. जिन्दल, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया।
वही दूसरे दिन के सत्र में पी.जी कॉलेज, एस.आर. के इंटर कॉलेज, पी.डी जैन इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, गोपीनाथ कॉलेज समेत कई कोचिंग सेन्टर के लगभग 700 विद्यार्थियों को बीके शक्तिराज से सफलता के कई टिप्स दिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षक अकरम खांन जी ने कहा की युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय – समय पर होते रहने चाहिये जिससे युवा दिशा भ्रमित न हो। इस मौके पर एस.आर.के इंटर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. धीरेन्द्र सिंह राठौर, डारेक्टर डॉ. उमाशंकर गुप्ता और कॉलेज का स्टाफ भी उपस्थित था।