ऐसे ही फरीदाबाद के 21 डी सेवाकेंद्र पर मम्मा डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसीपी दर्शन लाल मलिक, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके जयप्रकाश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रीति एवं बीके रंजना सहित बडी़ संख्या में लोग मौजूद थे।
इस मौके पर बीके रंजना ने कहा कि मातेश्वरी जगदम्बा बहुत गंभीर, शांत चित्त और मधुरवाणी जैसे दिव्य गुणों से भरपूर थी। वहीं एक ओर जहां बच्चों ने गीत, डांस आदि प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया तो बीके आशीष ने मैजिक शो द्वारा कई आश्चर्य जनक कारनामे दिखाये।
अंत में संस्थान के सदस्यों ने एसीपी दर्शन लाल मलिक को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।