दिल्ली में दिलशाद गार्डन स्थित शांति सदन सेवाकेंद्र पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमें बीके गीता ने नवनिर्वाचित पार्षद बी.एस. पवार, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रामपाल, बीके गीता एवं बीके इंद्रा ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा–भरा व वातावरण को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया साथ ही संस्था के सदस्यों ने यौगिक खेती का महत्व बताया एवं राजयोग को अपने जीवन में शामिल करने की सलाह दी अंत में अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए