स्वर्णिम संस्कृति जागृति अभियान के चलते पश्चिम विहार में भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां म्यूज़िक डायरेक्टर, कम्पोज़र, प्रड्यूस एवं सिंगर ज़फर मिर्ज़ा, डी.पी.टी. कमिश्नर देश राज अरोड़ा, आध्यात्मिक चैनल सारर्थी की एंकर एवं प्रड्यूसर हरप्रीत कौर, टी.वी. अभिनेत्री अंजली अरोड़ा, बीके दयाल, बीके सतीश एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुषमा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।