दिल्ली में रशियन एम्बेसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा भोपाल की बीके डॉ. रीना को ‘डॉक्टर ऑफ डिवनिटी की मानद उपाधि प्रदान की गई। सामाजिक गतिविधियों एवं मानवता के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु बीके रीना को मानद उपाधि से नवाज़ा गया। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक पद्मभूष्ण उदित नारायण भी डॉक्टर ऑफ म्यूज़िक की मानद उपाधि से सम्मानित हुए।