दिल्ली के डिफेन्स कोलोनी सेवाकेंद्र पर ‘राजयोग से सुखी परिवार सुखमय संसार‘ कार्यक्रम में विशेष ड्रामा के माध्यम से समाज में अपना उत्तरद्दायित्व कैसे निभाए और कैसे अपनी जीवन शैली को सुखमय बनाए इसकी जानकारी दी गई कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा, सीरीफोर्ट से बीके रमा, मुनिरका सेवाकेंद्र से बीके मीरा समेत कई बीके सदस्य रहे मौजूद।