दिल्ली के मण्डावली सेवाकेन्द्र द्वारा मधुमेह से सम्पूर्ण आज़ादी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके श्रीमंत ने सभी को मधुमेह से निजात पाने की युक्ति सिखलाई, साथ ही शारीरिक व्यायाम कराकर स्वस्थ रहने के भी टिप्स दिए। इस कार्यक्रम का आयोजन आई.पी. एक्सटेंशन में किया गया था, जिसमें बीके सदस्यों समेत सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मण्डावली सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुनिता, मयुर विहार फेज़-3 की प्रभारी बीके सीमा की भी मुख्य उपस्थिति रही।