दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित शांति सदन सेवाकेन्द्र के सदस्यों द्वारा सेवाकेन्द्र के आस-पास एवं अपने घरों समेत अन्य कई स्थानों में सैकड़ों पौधों को रोपा लगाया गया।
ये तस्वीरें है जहां सेवाकेन्द्र के सदस्य.. पौधे लगाते हुए एवं पानी डालते हुए नज़र आ रहे है आगे नीम, आम तथा शीशम के पेड़ों को भी सेवाकेन्द्र के समीप बने पार्क में बीके नीता तथा बीके सावित्रि द्वारा लगाया गया। तीस्वीरें आपके टेलीविज़न स्क्रीन्स पर है।