जी हां…‘वटऐवर आई क्रिएट, आई रेडिएट‘ आप सुन रहे थे, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी डॉ. सविता आनंद को, दरअसल राजधानी स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई में पुरे भारत भर से आए स्टेनोग्राफर्स के लिए तनाव प्रबंधन विषय पर संगोष्टी का आयोजन हुआ… जिसे संबोधित करने के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था…
आगे लोधी रोड सेवाकेंद्र की संचालिका बीके गिरिजा ने उपस्थित सभी को सकारात्मक चिंतन से जीवन में होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी