ऐसे ही विश्व में सुख शांति के प्रकम्पन फैले और जल्द से जल्द स्वर्णिम दुनिया की स्थापना हो इस लक्ष्य के साथ दिल्ली के कालकाजी सेवाकेंद्र द्वारा राजा पार्क में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजित हुआ जिसमें कई बीके सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने राजयोग अभ्यास कर नकारात्मक सोच को बदल सदैव सकारात्मक सोच रखने का संकल्प किया कार्यक्रम में आगे स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा एवं राजयोग शिक्षिका बीके सुजाता द्वारा नए सेवाकेंद्र का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया।