दिल्ली के सीबाआई कार्यालय में आध्यात्मिकता द्वारा आनंदमय सेवानिवृत्त जीवन विषय पर आयोजित कार्यशाला में लोधी रोड सेवाकेंद्र से आए तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने कहा कि जिस तरह सरकारी सेवाओं से निवृत्ति मात्र एक अवस्था परिवर्तन है उसी तरह श्रीमद भगवद गीता के अनुसार मृत्यु भी एक नए जीवन की शुरूआत है..इसके बाद अपने वक्तव्य में उन्होंने ये भी बताया कि अगर हम दूसरों के लिए कुछ करते हैं तो निश्चित रूप से हमारा जीवन सार्थक और संपन्न बन जाएगा।
इस कार्यशाला में मुंबई, हैदराबाद, लखनउ, चंडीगढ़, जयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कानपुर समेत अनेक स्थानों से आए अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें से हैदराबाद से आए डीवाईएसपी बी शंकर राव, कोलकाता से आए सीबीआई इंस्पेक्टर शिवलाल यादव समेत अनेक अधिकारियों ने कार्यक्रम से हुए लाभ को सभी के समक्ष साझा किया।
अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया जिसे पूरी विधि से सीखने की सभी ने इच्छा भी जाहिर की।