Delhi

दिल्ली के सीबाआई कार्यालय में आध्यात्मिकता द्वारा आनंदमय सेवानिवृत्त जीवन विषय पर आयोजित कार्यशाला में लोधी रोड सेवाकेंद्र से आए तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने कहा कि जिस तरह सरकारी सेवाओं से निवृत्ति मात्र एक अवस्था परिवर्तन है उसी तरह श्रीमद भगवद गीता के अनुसार मृत्यु भी एक नए जीवन की शुरूआत है..इसके बाद अपने वक्तव्य में उन्होंने ये भी बताया कि अगर हम दूसरों के लिए कुछ करते हैं तो निश्चित रूप से हमारा जीवन सार्थक और संपन्न बन जाएगा।

इस कार्यशाला में मुंबई, हैदराबाद, लखनउ, चंडीगढ़, जयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कानपुर समेत अनेक स्थानों से आए अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें से हैदराबाद से आए डीवाईएसपी बी शंकर राव, कोलकाता से आए सीबीआई इंस्पेक्टर शिवलाल यादव समेत अनेक अधिकारियों ने कार्यक्रम से हुए लाभ को सभी के समक्ष साझा किया।

अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया जिसे पूरी विधि से सीखने की सभी ने इच्छा भी जाहिर की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *