युवा शक्ति को स्व के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली में नॉएडा के सेक्टर 18 स्थित एरेना एनिमेशन इंस्टिट्यूट में ब्रह्माकुमारिज द्वारा आत्म-प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में पूर्व सेना अधिकारी बीके सुष्मा दीमरी ने इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि आत्म-प्रबंधन एक महत्वपूर्ण कौशल है जोकि तनाव से बचने और निर्धारित लक्ष्य को सहज हासिल करने में मदद करता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राप्त किया साथ ही सेवाकेंद्र पर आकर राजयोग का प्रशिक्षण लेने की इच्छा भी जाहिर की.