प्रत्येक व्यक्ति में अनन्त ज्ञान और शक्ति छिपी है राजयोग उन्हें जागृत करने का मार्ग प्रदर्शित करता है इसी बात को ध्यान में रखकर, दिल्ली के जंगपुरा में स्थित लंगर हॉल में डिफेंस कॉलोनी सेवा केंद्र की ओर से एक स्व जागृति कायर्क्रम ‘ओपन योर थर्ड आय थ्रू राजयोगा‘ का आयोजन किया गया जिसमें डॉ बी.एल शैलेश, सिडबी के पूर्व निदेशक नवीन मैनी और कौशल पुंज उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में आये मोटिवेशनल स्पीकर बीके अनुज ने सभी श्रोताओं को प्रेजेंटेशन के द्वारा स्व की और परमात्मा की पहचान कराई. वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा ने साइलेंस पॉवर की शक्ति का जिक्र किया.
इसी क्रम में आगे सिरीफोर्ट सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके गीता ने अपने आशीर्वचन दिये व अपने अनुभव साझा किये वही मुनिरिका सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा ने अपने वक्तव्य में बताया की ज्ञान से कैसे हमारे अन्दर धीरे धीरे जाग्रति आती जाती है.
अंत में सभी अतिथियों का ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया.