समाज और संगठन में जब हमें कोई निर्णय लेना होता है तो हमें उसके दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि भविष्य में जब आप अपने अतीत पर निगाह डालें तो आपको इस बात का पश्चाताप न हो कि आपका कोई निर्णय गलत था..ये कहना था इरेडा के पूर्व सीएमडी के एस पोपली का जो कि ब्रहाकुमारीज़ के समाजसेवा प्रभाग और नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा शांत मन शक्तिशाली मन विषय पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे इसके साथ ही कर्नाटक के कलबुर्गी से प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम, प्रभाग के दिल्ली ज़ोन की कॉर्डिनेटर बीके आशा ने भी विषय पर सुंदर बात कही। इस उपलक्ष्य में तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता बीके पीयूष, सेवाकेंद्र प्रभारी बकी गिरीजा ने भी मन को सशक्त बनाने के टिप्स दिए।