दिल्ली के पंजाबी बाग सेवाकेंद्र में रूक्मिणी दादी जी की द्वीतिय पुण्यतिथ पर श्रद्धासुमन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कोकिला ने परमात्म याद की रेस में विजयी रत्न रहे संस्था से जुड़े लोगों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया।