संस्थान के खेल प्रभाग और दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र के द्वारा खिलाड़ीयों के लिए ‘अनलॉकिंग हैप्पीनेस’ विषय पर आयोजित ऑनलाईन सेमिनार में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सुश्री दिव्या सिंह समेत खेल जगत से जुड़े कई लोग शामिल हुए
दिव्या सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि खेल और आध्यात्मिकता में बहुत समानता होती है दोनो ही क्षेत्र में सफलता पाने के लिए एक जैसे ही गुणों की आवश्यकता होती है वहीं खेल प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके जगबीर, कार्यकारी सदस्य बीके विजय, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिक बीके पीयूष, लोधीरोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा ने लोगों के सवालों के जवाब दिये और प्रेरित भी किया।