ऑनलाइन खबरों में अगली खबर नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र से है जहां उत्तम सुख निरोगी काया हेल्थ इज वेल्थ विषय पर कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में नई दिल्ली के एम्स में अस्पताल प्रशासन प्रभाग के प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सतपथी एवं नवी मुंबई से नील हॉस्पिटल की निदेशिका बीके डॉ. शुभदा नील ने विषय के तहत ऑनलाइन जुड़े सभी दर्शकों को उद्बोधित करते हुए आहार, व्यायाम एवं जीवनशैली में परिवर्तन का सत्य ज्ञान की जानकारी दी।
इसी कड़ी में आगे लोधी रोड सेवाकेंद्र से प्रेरक वक्ता एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके पियूष ने समुचित मात्रा में शारीरिक श्रम, कम मात्रा में भोजन करना और मानसिक शांति बनाए रखने की प्रेरणा दी तो वही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा ने भी अपने विचार रखे।