दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा समाज के मशालधारी, भविष्य के नवजागरणकारी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें दयाल सिंह कॉलेज के प्राचार्या डॉ पीके शर्मा, पालम विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदेश, आईआईटी दिल्ली के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप चटर्जी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा और तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष मुख्य वक्ता रहे जिनमें से कुछ वक्ताओं ने शिक्षक के जीवन में, उनके आचरण में किन धारणाओं का होना आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला तो बीके सदस्यों ने संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दी गई बेहतरीन शिक्षाओं का ज़िक्र किया।