शिक्षक दिवस के अवसर पर, ब्रह्माकुमारिज एजुकेशन विंग, हरिनगर, दिल्ली ने ‘‘शिक्षक‘‘ – मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माता विषय पर ई-सम्मेलन का आयोजन किया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, संस्थान के शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय, हरिनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शुक्ला ने सम्मेलन को संबोधित किया और वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों की भूमिका को भारत के भविष्य के छात्रों के माध्यम से नैतिक मूल्य आधारित समाज बनाने के लिए समझाया।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम को आगे जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जगदीश कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन की संयुक्त आयुक्त डॉ. वी विजया लक्ष्मी, रामानुजन कॉलेज के प्राचार्य एसपी अग्रवाल, दिल्ली एमएचआरडी में इनोवेशन सेल के निदेशक डॉ. मोहित गंभीर समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।