Delhi,
ब्रह्माकुमारीज़ के प्रशासक प्रभाग द्वारा फेसिंग चैलेंजेस थ्रू स्प्रिचुअलिटी विषय पर आयोजित ई कॉन्फ्रेंस का समापन ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर, प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा, जापान और फिलीपीन्स की राष्ट्रीय संयोजिका बीके रजनी समेत कई प्रतिष्ठित लोगों के संबोधन से हुआ। समापन से पूर्व व्यावहारिक जीवन में राजयोग विषय पर बीके सदस्यों में दिल्ली ज़ोन में प्रभाग की कॉर्डिनेटर बीके लक्ष्मी, जयपुर से एडमिस्ट्रेटर सर्विसेज़ विंग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके पूनम तथा अतिथियों में अतुल इंडस्ट्रीज के निदेशक बीके भरत समेत अन्य लोग शामिल हुए।