संस्था के कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे 7 दिवसीय गोल्डन कलचर फॉर गोल्डन वर्ल्ड अभियान के तहत पश्चिम विहार सेवाकेन्द्र पर कार्यक्रम हुआ, जहां म्यूज़िक डायरेक्टर रुपेश ऋषि, न्यूज़ एक्सप्रेस के एंकर तथा संवाददाता नवदीप शर्मा, योगा मास्टर प्रदीप, अंजलि अरोड़ा, भजन सिंगर मणी झा एवं किरण झा, प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके दयाल, मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुषमा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। इस अवसर पर कई आध्यात्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई, वहीं लोगों को कला का सही अर्थ स्पष्ट किया गया।