संस्था के कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा दिल्ली के पीतमपुरा स्थित नेताजी सुभाष पैलेस में 7 दिवसीय स्वर्णिम संस्कृति जागृति अभियान के उद्घाटन समारोह में मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा, विधायक बंदना कुमारी, प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके दयाल, मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, शालीमार सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कृष्णा एवं बीके पूनम विशेष तौर मौजूद हुए। शालीमार बाग सेवाकेन्द्र के संयुक्त आयोजन में इस अभियान का सभी मुख्य अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया, वहीं इस मौके पर प्रभाग के सदस्य बीके नितिन ने आध्यात्मिक गीतों की प्रस्तुति दी और अन्य बाल कलाकारों को संदीप मारवाह द्वारा पुरस्कृत किया गया।