हरियाणा के सिरसा में भगवान को अपना साथी कैसे बनाये विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मलेशिया ब्रहमाकुमारीज़ की निदेशिका बीके मीरा, शहर के वरिष्ठ मीडिया कर्मी, डॉक्टर, राजनितिज्ञ एवं व्यापारी वर्ग के लोगों के साथ संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित थे।
सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सेशन भी रखा गया जिनका समाधान पूर्ण उत्तर बीके मीरा ने दिया, बीके मीरा ने इस दौरान कहा कि परमात्मा का साथ अनुभव करने के लिये पहले अपने आपको जानना एवं अपने सर्व संबंध उससे जोड़ना आवश्यक है।