नोएडा के सेक्टर-68 स्थित क्यू.ए इन्फोटेक आईटी कम्पनी में ‘क्लीयरिंग द स्माॅग विद इन’ वा कार्यशाला का आयोजन किया गया…… जिसमें इटैªक्टिव बीज़ प्राइवेट कम्पनी की डायरेक्टर मोनिका गुप्ता ने इनर स्माग यानि अशांति व खालीपन को मन से भगाने के लिए एक असरदार सेशन लिया……साथ ही सेक्टर-26 सेवाकेन्द्र से आई बीके सुदेश ने राजयोग द्वारा गहन शांति की अनुभूति करायी….. यह कार्यशाला संस्थान के आईटी विंग तथा नोएडा सेक्टर-26 सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित की गई थी….जिसमें कम्पनी के को फाउंडर राजेश शर्मा समेत लगभग 100 आईटी प्रोफेशनल्श मौजूद थे।