चंडीगढ़ के तैतीस ए स्थित राजयोग भवन में मुख्यालय माउंट आबू से ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला के पहुँचने पर पंजाब जोन के निदेशक बीके अमीरचंद समेत सभी बीके सदस्यों द्वारा उनका स्वागत हुआ आगे सेवाकेंद्र पर विशेष बीके सदस्यों के लिए आयोजित योग तपस्या कार्यक्रम में बीके निर्मला ने सभा को संबोधित करते हुए सोल कौनशीएस स्टेज पर गहराई से मार्गदर्शित किया।