समाजोत्थान के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान की वार्षिक थीम ‘ज्ञानोदय से स्वर्णिम युग की स्थापना‘ की भव्य लांचिंग की गयी। चण्डीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में भव्य समारोह में जस्टिस दया चौधरी, आईएएस अनुराग अग्रवाल और आनंदिता मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मुनीश कपूर, ब्रह्माकुमारीज़ के पंजाब ज़ोन के निदेशक बीके अमीरचंद, गुरुग्राम स्थित ‘ओम शान्ति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा, चण्डीगढ़ सेक्टर-15 ए की प्रभारी बीके अनीता समेत सेक्टर-33 ए की प्रभारी बीके उत्तरा द्वारा दीप प्रज्वलन कर थीम की लोंचिंग की गई।
कार्यक्रम में बीके आशा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की विश्व तब तक नहीं बदल सकता जब तक हम स्वयं को ना बदल लें, साथ ही बीके अमीरचंद ने वैल्यू सिस्टम को मज़बूत बनाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पवन कुमार बंसल ने अहंकार को इंसान का सबसे बड़ा शत्रु बताते हुए उससे निजात पाने के लिए ज्ञान को धारण करना जरुरी बताया, मुनीश कपूर ने कर्मो में दिव्यता लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में बीके कविता ने राजयोग कमेन्ट्री द्वारा सभी को परमात्म अनुभूति भी कराई।