चण्डीगढ़ में सेक्टर-35 के आई.एम.ए कॉम्प्लेक्स में चण्डीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन और डायरेक्टरेट ऑफ आयुष द्वारा होलिस्टिक अप्रोच ऑफ योगा विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें आयुष के निदेशक डॉ. जे. दीवान मुख्य रुप से मौजूद थे। इस सेमिनार में ब्रह्माकुमारीज़ को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया, जिसमें सेक्टर-21 ए की प्रभारी बीके अनिता को अतिथियों द्वारा पौधा तथा आयुष मंत्रालय की ओर से एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। ये सर्टिफिकेट चण्डीगढ़ में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया।