आज कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की तस्वीर बदल दी है लगातार दौड़ती, भागती जिंदगी की रफ्तार को काफी कम कर दिया है ऐसे में देश की बात करें तो गरीब, किसान, मज़दूर व मध्यम वर्ग के लोग भूखमरी, गरीबी के साथ साथ तनाव के दौर से गुज़र रहे हैं जिनकी मदद के लिए विश्व के 140 देशों में फैले, महिलाओं द्वारा संचालित सबसे बड़ा आध्यात्मिक संस्थान ब्रह्माकुमारीज़ लगातार प्रयासरत है पिछले दो महिनों में अब तक करोड़ों की धनराशि, बड़ी मात्रा में अन्नदान व ज़रूरत की चीजें मुहैया करा चुकी है इसके अलावा कोरोना से युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों का देश के कई स्थानों पर सम्मान किया जा चुका है, जहां संस्थान के विभिन्न सेवाकेंद्रों ने अपने अपने स्तर पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है इसके अन्तर्गत सबसे पहली खबर चंडीगढ़ से है जहां चंडीगढ़ की निदेशिका बीके उत्तरा ने अतिरिक्त उपायुक्त सचिन राणा को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी रिलीफ फंड के लिए 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया व संस्थान की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके नेहा भी मौजूद रहीं जिन्होंने राजयोग से स्वयं को तनावमुक्त व सकारात्मक बनाने का आहवान किया।